*दो करोड़ कीमत की चरस सहित तीन अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सहित चार गिरफ्तार*

*अभियुक्तों के कब्जे से 6 किलो 700 ग्राम चरस बरामद*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 4 अंतर्राष्ट्रीय शातिर मादक पदार्थ तस्करों को 6 किलो 700 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया। .रविवार को दौराने गस्त थाना अजीतमल व स्वाट की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग महिलाओं के साथ भारी मात्रा मे मादक पदार्थो की तस्करी (सौदा) करने के लिए थाना अजीतमल क्षेत्रांतर्गत हंसुलिया चौराहे के पास आने वाले है, उक्त सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अजीतमल को सूचना दी गई क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच गयें, जिनके निर्देशन मे थाना अजीतमल व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हँसुलिया चौराहे के पास से 4 मादक पदार्थ तस्कर- राजकुमार दुबे, प्रेम हजरा दुसार, पुनीता, गीता को 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 6 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गयी। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना अजीतमल पर मु0अ0स0 556/24 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त गण नेपाल से चरस लेकर आते है और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने साथ महिलाओं व दुधमुंहे बच्चो को रखते है तथा मादक पदार्थ की तस्करी करते है।