April 18, 2025

*रेडीमेड कपड़ा दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग लाखों का माल व नगदी जलकर खाक*

*लोगों के अथक प्रयासों से आसपास की दुकान जलने से बची पुलिस जांच में जुटी*

*बिधूना औरैया।* बिधूना कस्बे के कुरियान बाजार में स्थित एक रेडीमेड कपड़ा दुकान में अज्ञात कारणों से बीती रात आग लग गई जिससे लगभग 8 लाख रुपए कीमत का माल सहित डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी जलकर खाक हो गई है। आसपास के दूकानदारों व मोहल्ले के लोगों के अथक प्रयासों से आसपास स्थित दुकानें जलने से बचा ली गई है। पुलिस घटना का कारण जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगी हुई है। . प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बा निवासी अरविंद पोरवाल की बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज स्थित कोरियान बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। रविवार की शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे तभी रात लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों से उनकी दुकान में आग भड़क उठी। आग लगने की जानकारी होते ही आसपास के दुकानदार व मोहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक उनकी दूकान की गोलक में रखी बीसी की लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी समेत लगभग 8 लाख रुपए कीमत का माल जलकर खाक हो गया है हालांकि लोगों के प्रयासों से आसपास की दुकानें जलने से बचा ली गई हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया है कि आग लगने के कारणों को जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *