*ऑनलाइन फर्जी मैसेज भेज कर खाद बीज ब्यापारी से पच्चास हजार की साइबर ठगी*

थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में शनिवार को एक खाद बीज ब्यापारी से किसी अनजान व्यक्ति ने गेंहू खरीदारी के नाम पर मोबाइल पर फर्जी रूपों का मैसेज भेज कर 50000 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।
थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में खाद बीज व्यापारी सूर्य प्रताप सिंह पुत्र करण सिंह निवासी पुरवा दूजा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार दोपहर अपनी खाद बीज की दुकान पर बैठे थे तभी दोपहर 2:00 बजे किसी अनजान नंबर से एक फोन आया और अपना नाम बृजेश चक्रवर्ती निवासी याकूबपुर बताया जो की याकूबपुर में खाद बीज की व याकूबपुर ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर तैनात है,इन्हों ने पीड़ित से बातचीत के दौरान बताया कि हम किसी व्यक्ति को गेहूं की खरीद के लिए भेज रहे हैं जो याकूबपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं इनको आप सही रेट पर गेहूं दे देना,मैंने ब्रजेश को परिचित की वजह से भेजने की बात कह दी। बस इतनी बात कह कर फोन काट दिया कुछ समय बाद उसी नंबर से दोबारा फोन आया तो उसमें उसे शिक्षक व्यक्ति ने हमसे कहा कि मैं अभी दुकान पर नहीं आ सकता हूं मैं स्कूल में हूं मैं आपके खाते में ऑनलाइन रुपया डाल दूंगा इसके बाद मैं किसी मुकेश नामक व्यक्ति को भेजूंगा आप उसको गेहूं की 3 बोरियां दे देना, हमने उस व्यक्ति को 1860 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से तीन बोरियों के 5580 रुपए अपने नंबर गूगल पे पर भेजने की बात कही तभी उस व्यक्ति ने मेरे खाते में ₹10 चेक करने के लिए बात कही मैंने जल्दबाजी में स्क्रीन पर ₹10 का मैसेज देखा जिसमें मेरे मोबाइल के लास्ट के चार अंक लिखे थे मैंने बोला हां पहुंच गए तभी उसने दूसरी बार मेरे नंबर पर 55700 का मैसेज डाला और कहने लगा भैया गलती से 5570 की जगह 55700 रुपए चले गए कृपया अपने रुपए काटकर बाकी में रुपए भेज दो मैंने विश्वास में आकर बाकी रुपए डाल दिए और उसे व्यक्ति ने कहा मैं कुछ समय बाद लड़के को भेज रहा हूं उसे आप गेहूं दे देना काफी इंतजार की बात मैंने इसको फोन किया तो उसने कहा भैया आपका नंबर पर गलती से दोबारा 25000 रुपए और चले गये तब मुझे शक हुआ कहीं यह फ्रॉड तो नहीं कर रहा है तभी मैंने अपना अकाउंट चेक किया उसमें उसके बताए हुए एक भी रुपया नहीं आया था तभी मैंने पड़ोस के परिचित के लोगों से बात की तो पता चला उस व्यक्ति ने मेरे साथ फ्रॉड किया है फिर मैंने उसका नंबर डायल किया तो उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया तभी मैं अपने परिचितों को लेकर याकूबपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी और घटना की पूरी जानकारी दी।चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र सिंह ने पीड़ित को आश्वासन देते हुए कहा,पुलिस आप की हर सम्भव मदद करे गी। इसी घटना को लेकर जब बेला थाना इंचार्ज पंकज मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्यवाही चल रही है एवं फ्रॉड करने वाले व्यकित का परिचय देने वाले लोगों से भी पूंछताछ जारी है।