*हाफ़िजे बुखारी के 123वें की उर्स की तैयारियां शुरू*
*लगातार तीन दिन तक चलेगा उर्स का कार्यक्रम*
नगर मे हाफ़िजे बुखारी के 123वें उर्स की तैयारियां शुरू हो गयी है उर्स लगातार तीन दिन तक चलेगा।इसी के चलते नगर पंचायत के सभासदों ने स्वच्छता, बिजली, पानी को लेकर जायजा लिया और व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर नगर पंचायत को अवगत कराया, जिससे आने वाले जायरीनों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
रविवार को नगर पंचायत फफूँद के सभासद शब्बीर कुरैशी, मुईनउद्दीन राईन,ओम बाबू तिवारी ने मोहल्ला बर्कीटोला जुबैरी और सब्जी मण्डी पहुँचकर साफ सफाई, प्रकाश, पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हाफ़िजे बुखारी के उर्स समय व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को लेकर नगर पंचायत को अवगत कराया। जिससे आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ण करना पड़े ।उर्स की शुरुआत उननीस दिसंबर गुरूवार से होंगी और उसी दिन गागर शरीफ का जुलूस आस्ताना आलिया से होकर मोहल्ला बर्कीटोला, मोतीपुर, जुबैरी, सब्जी मंडी होता हुआ वापस आस्ताना आलिया पहुंचेगा।तथा इक्कीस दिसंबर शनिवार की रात उर्स का समापन होगा।लगातार तीन दिन तक जायरीनों का आना जाना बना रहता है।इस मौके पर सैकड़ों अकीदतमंद हाफ़िजे बुखारी की दरगाह पर मन्नतें मुरादें माँगने आते है।