April 18, 2025

*भारत गौरक्षा मिशन के तत्वावधान में हुआ गौ रक्षा सम्मेलन*

*- गौशाला का नाम बदलकर गौ रक्षा धाम किए जाने की उठी मांग*

*औरैया* शहर के हाईवे रोड स्थित साई मंदिर हाल में आज रविवार को भारत को रक्षा मिशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री अश्विनी मिश्र के नेतृत्व में गौ रक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कियें। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान गौशालाओं का नाम बदलकर गौ रक्षा धाम किए जाने की मांग उठी, जिसका मौजूद लोगों ने समर्थन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत की श्रृंखला में अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गयें। .शहर के हाईवे रोड स्थित साई मंदिर हाल में गौरक्षा सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान गौ रक्षा संरक्षण संवर्धन पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की दौरान मुख्य अतिथियों में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप गुप्ता पहुंचे, जबकि मुख्य अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे समारोह में नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम के दौरान भारत गौ रक्षा मिशन के प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि गोवंशों का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। गोवंशों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके रखरखाव की व्यवस्था गौशाला संचालकों को विधिवत करनी चाहिए। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान गोरक्षा मिशन के जिला अध्यक्ष अमन त्रिवेदी ने कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा गौशाला संरक्षण का नाम बदलकर शासन व प्रशासन को गौशाला धाम करना चाहिए, जिससे गोवंशों का सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का फूलमाला पहनाकर पटका डालकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गयें। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, योगीराज संत संतोष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, आचार्य अमित तिवारी उर्फ छुन्ना पंडित, मुनेश तिवारी, कौशल कुमार पांडे, अवध राज शुक्ला, अमरेश तिवारी, कुणाल शर्मा, कृष्णा राजावत, पंकज तिवारी अवनीश दुबे, पंकज अवस्थी के अलावा तमाम लोग शामिल रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *