*अनियंत्रित डंपर गहरे खड्ड में गिरा चालक, हेल्पर हुए घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार की शाम तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में गिरकर पलट गया, जिससे डंपर चालक व हेल्पर घायल हो गयें। गंभीर घायल चालक को यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया। दुर्घटना में हेल्पर को भी चोटें आई हैं। . जनपद कन्नौज थाना कस्बा सौरिख निवासी डंपर चालक सुल्तान अली 22 वर्ष पुत्र तबारक अली सौरिख के ही साथी हेल्पर इमरान अली के साथ कन्नौज से मोरंग लोड करने के लिए रविवार की शाम करीब 5:00 बजे झांसी जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे स्थित मील संख्या 235 के समीप पहुंचा उसी समय डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर व रेलिंग से टकराते हुए करीब 50 फीट नीचे खड्ड में जा गिरा, जिससे उपरोक्त ट्रक चालक एवं हेल्पर घायल हो गयें। गंभीर घायल चालक सुल्तान अली को हाईवे रोड की एंबुलेंस ओपीडा के माध्यम से स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि डंपर चालक की जांघ (थाई) टूट गई है। घायल डंपर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मिनी पीजीआई सफाई इटावा रेफर कर दिया। युवक की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर बताई जाती है।