April 18, 2025

*भाई ने भाई-बहन को निर्दयतापूर्वक मारपीट कर किया जख्मी*

*स्थानीय मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में दिया गया मारपीट की घटना को अंजाम*

रैया।* शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया में रविवार को अपराह्न नशे की हालत में एक युवक ने अपने ही भाई बहन को ईट-पत्थर व डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। निर्दय भाई ने निर्दयतापूर्वक अपनी बहन को भी पीटा। पीड़ित ने इस आशय की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। . रविवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर तकिया निवासी दिलशाद 22 वर्ष पुत्र मुर्हरम अली एवं उसकी करीब 16 वर्षीय बहन आरजू तथा मां घर पर थे। उसी समय दिलशाद का बड़ा भाई इरशाद अली 24 वर्ष अपनी मां एवं भाई दिलशाद नशे की हालत में को गाली-गलौज करने लगा। जिस पर उन लोगों ने गालियां देने का विरोध किया। इसी बात को लेकर आरोपी ने दिलशाद के साथ एट पत्थर व डंडा से मारपीट शुरू कर दी। भाई को पिता देख बचाने आई बहन आरजू को भी आरोपी ने निर्दयतापूर्वक मारपीट करते हुए सर के काफी बाल उखाड़ दिए। गंभीर रूप से जख्मी भाई बहन ने इस आशय की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने घायल भाई बहन को मेडिकल जांच एवं इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां पर उनका उपचार चल रहा था। अस्पताल में दिलशाद ने बताया कि उसका भाई इमरान गांजा आदि का नशा करता है, जिसके कारण वह भाई-बहन एवं माता जी के साथ आए दिन गाली-गलौज करते हुए झगड़ा फसाद पर आमादा रहता है। इसी के चलते अकारण ही भाई ने घटना को अंजाम दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *