*दुर्वासा ऋषि आश्रम दोवा धाम में एक माह के मेले का शनिवार को हुआ शुभारंभ*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील के अंतर्गत ऐरवाकटरा ब्लॉक के दोवा माफी गांव में स्थित प्राचीन दुर्वासा ऋषि आश्रम दोवा धाम पर एक माह तक चलने वाले प्राचीन परंपरागत मेले का शनिवार को शुभारंभ हो गया है। .इस मेले में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के साथ मेले में जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गयें हैं। इस प्राचीन दुर्वासा ऋषि आश्रम पर श्रद्धालु अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराते हैं। बिधूना तहसील के विकासखंड ऐरवाकटरा के अंतर्गत दोवा माफी गांव में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक दुर्वासा ऋषि आश्रम पर एक माह तक आयोजित होने वाले मेले का शनिवार को आगाज हो गया है। मेंले में सुरक्षा के दृष्टिगत 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस दुर्वासा ऋषि आश्रम से कुछ ही दूरी पर स्थित रघुनाथपुर गांव में रघुनाथ जी का भी प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर स्थित है जहां पर भी श्रद्धालु दर्शन पूजन के साथ मनौतिया मानने जाते हैं। दुर्वासा ऋषि आश्रम के संबंध में बताया जाता है कि इस आश्रम पर दुर्वासा ऋषि ने तपस्या की थी जिससे यह उनकी तपो भूमि भी मानी जाती है वहीं इस दुर्वासा ऋषि आश्रम पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश समेत विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराने भी प्रतिवर्ष यहां आते हैं इसलिए इस मेले में भारी भीड़ रहती है। यही नहीं इस मेले में लोग विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी भी करते हैं।