*महामूर्ख सम्मेलन में मूर्ख वाणी पुस्तक का होगा लोकार्पण*
*औरैया।* विगत 28 वर्षों से औरैया जनपद में होली के उत्सव को रोमांचकारी बनाने वाला औरैया का महामूर्ख सम्मेलन इस बार नये कलेवर में दिखेगा। इस वर्ष सम्मेलन के साथ-साथ जनपद के साहित्य और संस्कृति को शामिल करते हुए एक पुस्तक का भी लोकार्पण किया जायेगा।
पुस्तक के संपादक प्रशांत अवस्थी प्रखर ने बताया कि इस वर्ष महामूर्ख सम्मेलन के आयोजकों द्वारा मूर्ख वाणी पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तक में व्यंग्य साथ-साथ औरैया की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विषयों पर लेख व कविताओं सम्मिलित किया जायेगा। पुस्तक के लिए अपने लेख व कविताओं को औरैया के साहित्यकार और विचारक आयोजन समिति के अध्यक्ष हर गोविंद तिवारी, महामंत्री अमरनाथ विश्नोई पल्लू संरक्षक आनंद कुशवाह व गुरु प्रताप वर्मा को भेज सकते हैं। लेख भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 रहेगी।