April 18, 2025

*फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव*

*#अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के महारतपुर में शनिवार सुबह एक युवक का शव जानकी मंदिर के पीछे पेड़ पर फंदे पर मिला। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

महारतपुर निवासी अमित कुमार दोहरे ने बताया कि भाई शिवम सिंह 25 अविवाहित था। वह मानसिक रूप से बीमार रहता था। शनिवार सुबह भाई शौच क्रिया के लिए घर से निकला था। छह बजे के करीब लोगों ने उसका शव जानकी मंदिर के पीछे खड़े कटहल के पेड़ में चद्दर के फंदे पर लटकता देख घटना की जानकारी परिजन को दी। अनहोनी की जानकारी पर मां शिवकांति, भाई अंकित, शिवकांत व परिजन रोते- बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *