*समाधान दिवस पर पहुंचे एडीएम व एएसपी ने क्षेत्रीय जनता की सुनी शिकायतें*

*- एडीएम एमपी सिंह ने सम्बंधित कर्मचारियों की ली हाजिरी, कहा जनता की शिकायतों का करें निष्पक्ष निस्तारण*
*बेला,औरैया।* आज शनिवार को बेला थाने में आयोजित समाधान दिवस पर पहुँचे एडीएम व एएसपी नेयं क्षेत्रीय जनता की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को दिए निस्तारण के आदेश दिए।
बेला थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा औरैया ने पीडितों की समस्याओं को बारीकी से सुना,इस दौरान उन्होंने राजस्व संबंधित पांच शिकायतों को सुना। जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य चार राजस्व संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर रवाना किया व शिकायत निस्तारण सम्बंधित रिपोर्ट देने के आदेश दिए, इस दौरान एडीएम एमपी सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों की हाजिरी ली और शिकायत का समाधान करने गयें। कर्मचारियों की मौका-ए-मुआयना की प्रगति समीक्षा की जानकारी ली, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, बीडीओ राज नारायण पांडे, बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा एवं समस्त क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहें।