*शिवपुर बिकूपुर में पाइपलाइन के लिए जेसीबी से खुदाई करते बंबे की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त*
*बिधूना,औरैया।* ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर में पानी टंकी के जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन डालने को ठेकेदार द्वारा जेसीबी से खुदाई कराते समय रावतपुर बंबे पर बिकूपुर गांव के सामने बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे क्षतिग्रस्त पुलिया पर किसी भी समय किसी वाहन दुर्घटना की बन रही संभावना से लोग बेहद चिंतित हैं। जागरूक लोगों ने संबंधित ठेकेदार के माध्यम से उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। .बिधूना तहसील क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है संबंधित ठेकेदार द्वारा बिकूपुर में जलापूर्ति के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई कराकर पाइप लाइन डलवाई जा रही थी तभी खुदाई करते समय बिकूपुर गांव में रावतपुर बंबे पर बनी पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से किसी भी समय इस पर वाहन दुर्घटना होने की बन रही संभावना को लेकर ग्रामीण बेहद चिंतित हैं। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, तहसील अध्यक्ष दयाकृष्ण यादव नीटू, शंकुर यादव एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, करन सिंह शाक्य आदि किसान नेताओं के साथ पीड़ित ग्रामीणों ने जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।