*सांड की टक्कर से स्कूटी सवार अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत सांड भी मरा*


*बिधूना,औरैया।* बिधूना ऐरवाकटरा मार्ग पर सड़क पर अचानक सांड आ जाने से अपनी शिक्षिका बेटी को स्कूल छोड़कर ऐरवाकटरा की तरफ से बिधूना घर वापस लौट रहे स्कूटी सवार अधेड़ की सांड से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड की भी मौत हो गई है। इस घटना से मृतक अधेड़ के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी लगभग 53 वर्षीय संतोष भूषण श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे अपनी शिक्षिका बेटी दीपिका श्रीवास्तव को स्कूटी से उसके स्कूल ऐरवाकटरा ब्लॉक क्षेत्र के नारायणपुरा प्राथमिक विद्यालय में छोड़कर स्कूटी से वापस बिधूना अपने घर लौट रहे थे तभी ऐरवाकटरा बिधूना मार्ग पर बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वाह्न लगभग 11 बजे ग्यादीन महाविद्यालय के समीप अचानक एक सांड के सड़क पर आ जाने से उनकी स्कूटी से भीषण टक्कर हो गई जिससे संतोष भूषण श्रीवास्तव की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उनकी स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उक्त सांड ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि संतोष भूषण श्रीवास्तव को आनन-फानन उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने भी देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना कोतवाली के उप निरीक्षक सुघर सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि मृतक संतोष भूषण श्रीवास्तव की दो पुत्रियां थी जिनमें बड़ी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी अभी अविवाहित है वहीं मृतक के छोटे भाई अंबिका भूषण श्रीवास्तव श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में शिक्षक है।