*औरैया।* स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड द्विवेदी गेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार की सुबह एक दुकानदार अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए गया हुआ था। जब वह शटर खोल रहा था उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह दुकान के समीप हो रहे नाला निर्माण के सरिया से टकराकर सरिया के ऊपर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बाहर रेफर कर दिया गया। .शिवशंभू 30 वर्ष पुत्र श्यामसुंदर निवासी मोहल्ला गोविंद नगर औरैया रोज की भांति आज शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के लिए स्थानीय दिबियापुर रोड स्थित द्विवेदी गेस्ट हाउस के समीप गया था। शटल खोलते समय नाला निर्माण का सरिया टकरा गया। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया, और सरिया पर गिर पड़ा, जिससे सरिया उसकी सीना में घुस गया। घायल अवस्था में पास-पड़ोस के लोगों ने घायल दुकानदार युवक को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। यहां से चिकित्सकों में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। घटना की सूचना परिजन अस्पताल पहुंच गयें थे।