April 18, 2025

*गैगेस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा*

*- दोनों पर 10-10 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया*

*औरैया।* थाना अछल्दा पर पंजीकृत मुकदमा धारा 3(1) यूपी गैगेंस्टर एक्ट बनाम अभियुक्तगण सुमेश उर्फ ललुआ उर्फ बन्टू पुत्र स्व० रामचरन व स्वराजवीर सिंह पुत्र स्व० रामचरन निवासीगण ग्राम खेडा थाना अछल्दा जनपद औरैया पर थाना अछल्दा पुलिस व शासकीय अधिवक्ता द्वारा माननीय न्यायालय मे प्रभावी पैरवी की जा रही थी। जिस क्रम में आज शुक्रवार 12 दिसंबर 2024 को माननीय न्यायालय एडीजे /एफटीसी 1 अधिनियम जनपद औरैया द्वारा अभियुक्तगण को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा व 10-10 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी एडीजीसी क्राइम चन्द्रभूषण तिवारी तथा न्यायालय पैरोकार आरक्षी जितेन्द्र सिंह का विशेष योगदान बताया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *