*कंचौसी,औरैया।*। सहार ब्लॉक के नौगवाँ ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा महिपाल में पिछले कई दिनों से नाली चोक होने से गली और सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है. कई बार शिकायत देने पर भी कोई समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। . कंचौसी स्टेशन रोड पर पुरवा महिपाल में नाली चोक होने से काफी समय से नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ रोजाना आने जाने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी अरविन्द कुशवाहा, बीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, राजू कुमार, दीपू कुमार आदि गांव वासियों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियो से मामले की शिकायत की जा चुकी है. उसके बाद भी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते लोगों में अधिकारियों के खिलाफ तीखा आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने ब्लॉक कर्मियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है. समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। उधर ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार सफाई कर्मी नहीं होने की बात कह रहे हैं। वही सहार वीडियो निशांत तिवारी ने बताया सफाई कर्मी को लगाकर नालियों की जल्द सफाई करवाई जाए।