April 19, 2025

*निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ो ने पहुँच कराई जांच।*

एक सौ पचास मरीजों को वितरित की गई निःशुल्क दवाइयाँ

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला स्वास्थ्य शिविर

फफूंद/औरैया

शुक्रवार को नगर के भराव मोहल्ला स्थित सामुदायिक केंद्र में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सैंकड़ों मरीजों ने पहुंच अपनी जांच कराकर दवाइयां प्राप्त की और स्वास्थ्य विभाग की टीम से परामर्श लिया।शिविर का शुभारंभ आयोजक/समाज सेवी शादाब अहमद पत्रकार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को माल्यार्पण कर किया।

नगर के भराव स्थित सामुदायिक केंद्र में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ,लक्षित हस्त क्षेप परियोजना औरैया के अंतर्गत द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर शाम 4 बजे समाप्त हुआ।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी मरीजों ने वहां लगे काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया किसके बाद
स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रोग्राम मैनेजर डॉ० राजीव सिंह कुशवाहा द्वारा मरीजों का हाल जानकर उनको दवाईया वितरित की और उन्हें मर्ज से सम्बंधित परामर्श भी दिया।शिविर का आयोजन समाज सेवी शादाब अहमद पत्रकार ने कराया।वहीं स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीज़ो की एच.आई.वी.,शुगर,बीपी आदि की जांच की गई।वहीं स्वास्थ्य शिविर में चार मरीज़ हाथी पैर के आये जिनको चिचौली के लिए रिफर कर दिया गया।इसके अलावा शिविर में खांसी,नज़ला,वायरल फीवर,घुटनों व कमर में दर्द तथा सूखी खुजली,एलर्जी आदि के मरीजों ने अपना हाल बता निःशुल्क दवा प्राप्त की।शिविर में कार्यक्रम आयोजक /समाजसेवी शादाब अहमद पत्रकार स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रोग्राम मैनेजर डॉ० राजीव सिंह कुशवाहा टी.आई.प्रोजेक्ट यूपी सेक्स,परामर्श दाता आशीष कुमार,फील्ड वर्कर अश्वनी सक्सेना,सहयोगी शीला जी,राजकुमारी,पूनम आरती के अलावा समाजसेवी इज़हार अहमद खान,सभासद शब्बीर कुरैशी,गौरव राजपूत,सभासद प्रतिनिधि वसीम अंसारी,मुरसलीन खान एडवोकेट,सद्दाम खान,अरबाज आलम,रहमत खान,इकराम खान,जसीम खान आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *