*आग लगने से दो दुकानें जलकर राख, हजारों का नुक़सान*

अजीतमल।औरैया।
बीती रात ऊंचा चौकी क्षेत्र में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के नीचे दो दुकानों में आग लगने से दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय किसान कमलेश अपने खेतों पर लगे नलकूप पर सोये हुए थे।जब लघुशंका के लिए उठे तभी उन्होंने देखा कि दोनों दुकानो में भयंकर आग लगी फोन करके दुकान मालिकों को सूचित किया जब जाकर दुकान मालिकों को मालूम हुआ उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां देखा दोनों दुकानों में भयंकर आग लगी थी।
जानकारी के अनुसार ममतेश पुत्र सुन्दर लाल व आदेश पुत्र गुलज़ारीलाल निवासी बहादुरपुर ऊंचा चौकी ऊंचा गुरुवार की शाम 7-30 बजे दोनों लोग अपनी दुकानें बंद करके घर आ गए तभी रात में नलकूप पर सो रहे किसान ने बताया कि तुम्हारी दुकानों में आग लगी है। पीड़ित दोनों दुकानदार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निकट पहुंचे तो देखा दोनों दुकानों में भीषण आग लगी हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को फोन कर आग लगने की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जब तक दोनों दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। जिससे हजारों रुपए का पीड़ित का नुक़सान हुआ है।शुक्रवार को पीड़ित ने चौकी में तहरीर देकर बताया कि पास के गांव निवासी एक व्यक्ति ने मुझे धमकी दी थी।कि तुम यहां दुकान नहीं चला सकते। दोनों पीड़ित लोग दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया पीड़ित ने ऊंचा चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस जांच में जुटी है।