*हाईवे पर खड़े युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर,गंभीर हालात में रेफर*
*अजीतमल,औरैया।* मुरादगंज स्थिति नेशनल हाईवे पर वाहन के इंतजार में खड़े युवक को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी,जिससे युवक और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र सुनील कुमार निवासी बसरेहर इटावा किसी कार्य से मुरादगंज अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था।वह मुरादगंज हाईवे पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था,तभी औरैया की तरफ से आ रहे बाइक सवार दिलनबाज पुत्र नसीम खान निवासी नवीन नगर बाबरपुर ने टक्कर मार दी।इस सड़क हादसे में बाइक सवार समेत अभिषेक बुरी तरह घायल हो गया। दोनों को सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालात के चलते अभिषेक को सैफई रेफर कर दिया।वही एक अन्य सड़क दुर्घटना में योगेन्द्र कुमार पुत्र राम कुमार निवासी करके का पुरवा घायल हो गया।