*अछल्दा,औरैया।* कस्बा की साप्ताहिक बंदी शुक्रवार का पूर्ण रूप से पालन कराने हेतु जिलाधिकारी ड़ा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हरींगज बाजार में स्वयं खड़े होकर दुकानदारो की दुकानें बंद कराकर बंदी का पालन करने को कहा। जिलाधिकारी बिधूना की तरफ जा रहे थे तभी कस्बा स्थित रेलवे क्रासिंग-13 बी शुक्रवार 3 बजे करीब बंद थी। वाहनों की कतार लगी थी उनकी कार रूकी। जिलाधिकारी ने उतरकर कुछ दुकानें खुली होने पर उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दुकानें बन्द कराकर बंदी का पालन करने को कहा। 15 मिनट बाद क्रासिंग खुलते ही बिधूना की तरफ चले गए। साप्ताहिक बंदी का पालन न होने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज पोरवाल (टोनु) ने शिकायत की थी।