April 19, 2025

*कोतवाली क्षेत्रीय ग्राम जनेतपुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी*

*- गांव में ही शराब पीने के समय किसी व्यक्ति ने धान बिक्री की नगदी की पार*

*- धान बिक्री की नकदी गायब होने पर पत्नी से हुआ विवाद इसी के चलते की आत्महत्या*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर में बुधवार की रात गांव के ही एक युवक ने पत्नी से कहा सुनी होने पर घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इस आशय की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। इसके साथ ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। .सदर कोतवाली क्षेत्र ग्राम जनेतपुर निवासी विश्वनाथ राजपूत 40 वर्ष पुत्र सुघरसिंह राजपूत जो की लोडर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसके अलावा वह बटाई पर खेती भी लिए हुए था। बुधवार को वह स्थानीय मंडी समिति में धान बिक्री कर आया था। देर शाम को वह गांव में ही स्थित एक दुकान (खोखा पेटी) पर कुछ लोगों के साथ शराब पीने लगा। शराब के नशे में होने के बाद किसी व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे धान बिक्री के रुपए पार कर दिए। इस आशय की जानकारी जब उसकी पत्नी को हुई, तो इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ। बताया जाता है कि मृतक युवक द्वारा बटाईदार को भी धान बिक्री की धनराशि देनी थी। पारिवारिक क्लेस होने पर उपरोक्त युवक ने रात्रि के समय घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से रस्सी के माध्यम से फांसी लगाकर आत्महत्या कर घटना को अंजाम दिया। इस आशय की सूचना कोतवाली पुलिस को नहीं दी गई। बताया जाता है कि मृतक युवक की चार संतानों में बड़ी पुत्री लगभग 14 वर्ष की है शेष बच्चे छोटे हैं। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *