April 19, 2025

*अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, शव को पीएम के लिए भेजा*

*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमावता में गांव का ही एक युवक गुरुवार की सुबह गांव के बाहर शौचक्रिया के लिए खेतों की ओर जा रहा था तभी उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पलट जाने से युवक ट्राली से दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में को कोहराम मचा हुआ है। टक्कर करने के बाद चालक ट्रैक्टर समेत मौके से भाग गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। . कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली पुत्र रामशरन उम्र करीब 22 वर्ष शौचक्रिया के लिए जा रहा था, तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर सामने बने नहर किनारे खंदी में जा गिरा और युवक का सिर ट्रैक्टर के पहिया से दव गया और ट्राली उसके ऊपर पलट गई। ट्राली के नीचे आ जाने से दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई, ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली को सीधा कर शव को बाहर निकाला गया, मृतक अकेला भाई और बहिन सोनी 24 वर्ष थी बहिन की शादी करीब 3 वर्ष पहले हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर कृष्णा भट्टा काजीपुर पर कच्ची ईट नढुलाई का कार्य करता था। टैक्टर चालक टैक्टर छोड़कर भाग गया। जबकि चालक का नाम पता अज्ञात है टैक्टर पॉवर ट्रेक 434 का नंबर एमपी 16 एए 7266 है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस चिचोली औरैया भेजा, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया, जबकि उसका चालक फरार है चालक की तलाश जारी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *