April 19, 2025

*मच्छरों का तेजी से बढ़ा प्रकोप डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बढ़े मरीज*

*मच्छरों पर नियंत्रण व मलेरिया से बचाव को नहीं उठाए गए प्रभावी कदम*

*बिधूना,औरैया।* सर्दी बढ़ने के साथ ही संक्रामक बीमारियों ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। ठंडक के साथ ही जहरीले मच्छरों का भीषण प्रकोप होने से मलेरिया, डेंगू , टाइफाइड ,चिकनगुनिया, वायरल फीवर कैसे सबसे अधिक मरीज नजर आ रहे हैं। यही नहीं खांसी जुकाम डायरिया फ्लू आदि बीमारी से भी लोग बड़े पैमाने पर ग्रसित हो रहे हैं। मच्छरों के कारण लोगों की रात की नींदें है व दिन का चैन भी छिन गया है इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों पर नियंत्रण एवं मलेरिया से बचाव के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं। आलम यह है कि संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में उपचार के साथ जांच के लिए पैथोलॉजी सेंटरों पर भीड़ें लगी नजर आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य महकमे द्वारा डेंगू फैलने की बात से इंकार किया जा रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का भीषण प्रकोप हो गया है। . आलम यह है कि इन दिनों मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया टाइफाइड वायरल फीवर खांसी जुकाम डायरिया के मरीजों की सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटलों में भारी भीड़ जमा नजर आ रही हैं।शाम ढलते ही जहरीले मच्छरों का कहर भी लोगों पर टूट पड़ता है। मच्छरों के दंश से लोगों की रात की नींदें हराम हो रही है वही दिन के समय भी यह मच्छर लोगों पर कहर ढाने से नहीं चूकते हैं। मच्छरों के काटने से नन्हे-मुन्ने बच्चों की तो रात के समय चीखें ही सुनाई पड़ती हैं। इन जहरीले मच्छरों के काटने से लोगों के शरीर पर लाल चकत्ते फफोले पड़ने और उनमें तेज दर्द खुजली होने के साथ उनमें पानी भी निकलने लगता है। क्षेत्रीय लोगों द्वारा मच्छरों से निजात के लिए गांवों कस्बों के नाले नालियों में एंटी लारवा व डीडीटी का छिड़काव एवं फागिंग कराने को लेकर लगातार मांग उठाई जा रही है किंतु इसके बावजूद संबंधित स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे हुए हैं। आलम यह है कि बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कराने के लिए पैथोलॉजी सेंटरों में भी भीड़े लगी नजर आ रही हैं । मच्छरों का प्रकोप होने से मलेरिया डेंगू व चिकनगुनिया फैलने की आशंका के बावजूद स्वास्थ्य महकमे द्वारा अब तक मच्छरों व मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कोई कारगर कदम उठाए जाते नजर नहीं आए हैं जिससे लोगों में स्वास्थ्य महकमे के प्रति भारी नाराजगी है। अमरेंद्र राजपूत, कुलदीप पुंडीर, हर्ष प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मच्छरों एवं मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *