*उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धनीराम वर्मा की मनी 12वीं पुण्यतिथि*

*बिधूना,औरैया।* उत्तर उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे स्वर्गीय धनीराम वर्मा की 12वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव पुर्वा सूजान में स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर स्वर्गीय धनीराम वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के साथ उनके राजनीतिक जीवन के कार्यकाल की भूरि-भूरि सराहना की गई। . इस मौके पर संबोधित करते हुए स्वर्गीय धनीराम वर्मा की पुत्रवधू एवं बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि उनके पूज्य ससुर स्वर्गीय धनीराम वर्मा जी द्वारा बिधूना विधानसभा ही नहीं बल्कि औरैया जिले के सर्वांगीण विकास में दिए गए अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वर्मा जी ने बिधूना के अति पिछड़े क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थाएं स्थापित कर जहां शिक्षा के उन्नयन को प्रमुखता दी है वहीं तमाम ऐतिहासिक विकास कार्य करा कर क्षेत्र के जनमानस को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास किया है। विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि वह स्वयं भी अपने पूज्य ससुर धनीराम वर्मा जी के अधूरे सपनों और कार्यों को पूरा करने के लिए प्राण प्राण से संकल्पित हैं ऐसे में वह सभी के सहयोग की अपेक्षा करती हैं। इस मौके पर स्वर्गीय धनीराम वर्मा के पुत्र एवं बिधूना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके दिनेश वर्मा गुड्डू ने कहा कि उनके पिता आदरणीय स्वर्गीय धनीराम वर्मा जी ने समूचे जिले के लोगों को अपना परिवार मानकर निष्पक्ष ढंग से सर्वांगीण विकास कराने में अपना जीवन खपाया है और यही कारण है कि जिले की सम्मानित जनता उनके परिवार के प्रति अपना सहयोग बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने और जनता के हक अधिकार की लड़ाई के लिए प्राण प्रण से संकल्पित हैं। इस मौके पर डॉ नितिन कुमार वर्मा, डॉ नवीन वर्मा गोलू, सोमेश्वर वर्मा, अंकित वर्मा, प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र वर्मा, रतीराम वर्मा, अशोक वर्मा, लालजी गुप्ता, छत्रपाल राजपूत, सफीक खान, सुनील शाक्य, मूलचंद पाल, शिखा वर्मा, सुशील वर्मा, स्नेहलता वर्मा, सत्यभान वर्मा आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।