April 19, 2025

*डीएम के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर शिविर का हुआ आयोजन*

*औरैया।* आज गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व तथा मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम के मार्गदर्शन से आज 12 दिसंबर को विकास खण्ड एरवाकटरा में दिव्यांगजनों के समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने देते हुए अवगत कराया है। . उन्होंने कहा कि इस कैम्प में 318 से भी अधिक दिव्यांगजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। कैम्प में ही 105 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु ऑनलाइन आवेदन किये गये, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा 32 दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी सम्मलित है, जिसमें से 38 दिव्यांगजनों के जिला दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर में ही जारी किये गये तथा 63 आवेदन रिफर किये गये है तथा 14 आवेदन पत्र रिजेक्ट हुये है जरूरतमंद 36 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कराये गये है तथा 69 दिव्यांगजनों के आधार प्रमाणीकरण, 07 दिव्यांगजनों का डी०बी०टी० करायी गयी है। साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही है बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान का भी सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज के नजरिये भ्रूण हत्या को रोकना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान कन्या भ्रूण हत्या बदलाव लाना, कन्या रोकथाम अधिनियम और बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी। शिविर में खण्ड शिक्षा अधिकारी, एरवाकटरा तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, दिव्यांग बोर्ड के सदस्य एवं महिला कल्याण विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें। कैम्प के सफल आयोजन में विकास खण्ड एरवाकटरा के वरिष्ठ सहायक, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी तथा अन्य कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *