April 19, 2025

*मारपीट में घायल अधेड़ की चौथे दिन हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम*

*-पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा, रिपोर्ट दर्ज*

बिधूना औरैया। तीन दिन पूर्व मारपीट में घायल हुए अधेड़ की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय तीसरे दिन बुधवार को मौत हो गई है जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही मृतक के पुत्र द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर निवासी लगभग 55 वर्षीय अधेड़ राजकुमार उर्फ पप्पू 9 दिसंबर 2024 को शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था तभी लोगों ने उसकी मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गया। बुधवार को घटना के तीसरे दिन उसकी हालत बिगड़ने पर जब उसके परिजन उसे उपचार के लिए कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में सुबह लगभग 9 उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना भरत पासवान कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव निरीक्षक अपराध जितेंद्र पाल सिपाही सर्वेंद्र कुमार आदि पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अधेड़ के पुत्र दीपक कुमार द्वारा राजवीर, शिवकुमारी, महेंद्र, संजय, रामकुमार, अलका देवी, आमोद उर्फ अब्दुल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने नामजद आरोपियों में से कुछ को अपनी हिरासत में भी लिया है। इस संबंध में सीओ भरत पासवान ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *