*राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव के साथ बैठक*

*बिधूना,औरैया।* राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, अपर महामंत्री डॉ नरेश कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के अध्यक्ष एच एन मिश्रा, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र यादव सहित विभिन्न घटक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के द्वारा बुलाई गई बैठक में प्रतिभाग करने के बाद बुधवार को प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष इंजी हरिकिशोर तिवारी ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। .उन्होंने बताया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा शासन में संगठनों की नियमित न बैठक न होने कैशलेस इलाज में आ रही कठिनाइयों तथा विभागों में नियुक्तियां ना होने का मुद्दा उठाया गया जिस पर मुख्य सचिव द्वारा नियमित रूप से बैठकें कराए जाने का आश्वासन दिया गया साथी मुख्य सचिव द्वारा बिजली कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को लेकर सरकार का पक्ष रखा गया और संगठनों से अपेक्षा की गई कि वह सरकार के समर्थन में रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष इंजी हरिकिशोर तिवारी ने बताया है कि उनके द्वारा अपना पक्ष रखते हुए बिजली कर्मचारियों को बुलाकर उनकी बात सुनने और त्रिपक्षीय वार्ता करके हल निकालने की मुख्य सचिव से बात रखी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के साथ परिषद की बैठक सार्थक रही है।