April 19, 2025

*महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान,पति से दो साल से चल रहा था विवाद, परिजनों में मचा कोहराम*

*दिबियापुर।औरैया* दिबियापुर में बुधवार की दोपहर बाद रेलवे क्रॉसिंग के पास डीएफसी लाइन पर एक महिला ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की महिला पहले फोन पर बात करती रही और ट्रेन आने पर सामने कूद गई।

दिबियापुर थाना के गांव झावर पूर्वा निवासी विमला देवी पत्नी दिलासाराम निवासी झाबर का पुर्वा ने बताया कि मेरी पुत्री अंजली (27 वर्ष) की शादी 4 साल पूर्व भरथना क्षेत्र के ताखा ब्लाक के एक गांव निवासी पंकज के साथ हुई थी, शादी के दो साल बाद पुत्री से उसके पति एवं ससुरालियो से विवाद होने के बाद पुत्री को घर से बाहर निकाल दिया।पुत्री का 4 साल का बेटा भी है । मेरी पुत्री दो साल से मायके आकर रह रही थी और मानसिक तनाव में रहती थी ।कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। वही बुधवार की दोपहर मेरी पुत्री की उंगली में चोट लग गई थी तो वह अपराह्न घर से बोलकर गई थी कि मैं दिबियापुर दवा लेने जा रही हु । लेकिन मेरी पुत्री ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। मृतका की मां का रो रो कर बुरा हाल था। आसपास लोगो ने उसे संभाला। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *