*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में मंगलवार को दिन में गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र कुँअर सिंह यादव घर के दरवाजे से बकरी बंधी हुई थी। तभी सड़क से जा रहे बाइक सवार युवक पहुंचे,और उन्होंने ने बकरी चोरी करके ले गयें। बाइक सवार चोर अछल्दा की तरफ भाग गयें। सूचना पर परिवार वालों ने पीछा किया और वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये लेकिन बाइक सवार युवक कोई पता नही चल सका। जिसे पीड़ित ने थाना पुलिस को दिन-दहाड़े बकरी चोरी कर ले उड़े चोर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी संतप्रकाश ने बताया तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।