*दिबियापुर,औरैया।* नगर के दिबियापुर औरैया रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ 10 दिसंबर से संपन्न हो गया। श्रीमद्भागवत का अमृत पान अपने ही जनपद के लखनों निवासी पंडित गिरीश द्विवेदी द्वारा 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सुबह 12:30 बजे से 5:30 शाम तक कराया जायेगा तथा रात्रि वेला में रामकथा रात्रि 8:00 बजे से 10:00 तक श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा संपन्न होगी। कलश यात्रा का शुभारम्भ प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर से दुर्गा मंदिर, फफूंद रोड स्थित मंदिर , राम-जानकी मंदिर , थाने के अंदर स्थित मंदिर, नगर पंचायत स्थित मंदिर के साथ पुनः प्राचीन हनुमान मंदिर में सम्पन्न हो गई। महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं तथा साथ में बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग भी अंत तक कलश यात्रा में सम्मिलित रहे। भागवत कथा आयोजकों ने नगर तथा क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि प्रतिदिन समय से प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा तथा राम कथा का अमृत पान कर अपने जीवन को सफल बनाएं।