April 19, 2025

*भाकियू अराजनैतिक ने किसान पंचायत कर डीएम के लिए सौंपा ज्ञापन*

*बिधूना तहसील कार्यालय पर किसान नेताओं ने जमकर की नारेबाजी*

*बिधूना,औरैया।* भाकियू अराजनैतिक ने मंगलवार को बिधूना तहसील कार्यालय परिसर में किसान पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ‌ किसान समस्याओं के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के लिए नायब तहसीलदार बिधूना को ज्ञापन सौंपा और एक पखवारे के अंदर समस्याओं का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की भी चेतावनी दी। इस किसान पंचायत के मौके पर संबोधित करते हुए भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सभी का पेट भरने वाला अन्नदाता आज सबसे अधिक परेशान और राजनीतिक सत्तासीनों की उपेक्षा से कुंठित होकर आर्थिक तंगी और कर्जदारी से जूझ रहा है। खाद की किल्लत, सिंचाई के लिए बंबों में पानी का अभाव, एमएसपी पर उपज की खरीद न होने, किसानों को फसल का वाजिब मूल्य न मिलने जैसी तमाम समस्याएं किसान की प्रमुख समस्याओं में है। उन्होंने कहा कि भाकियू अराजनैतिक किसानों के हक अधिकार की लड़ाई लगातार सड़कों पर उतरकर लड़ रही है ऐसे में किसानों की भी जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर संगठन का सहयोग करें। . इस मौके पर संबोधित करते हुए भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि भले ही किसानों की आमदनी दोगुनी करने का के बड़े बड़े वायदे और दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी धरातल पर सबसे अधिक किसानों की ही दुर्दशा होती नजर आ रही है। खेती में लागत अधिक बढ़ने के साथ विभिन्न प्राकृतिक प्रकोपों से फसल बर्बाद होने और उपज की मंदी और आढ़तियों द्वारा शोषण किए जाने से किसानों की बदहाली दूर नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि भाकियू अराजनैतिक किसानों के हक की लड़ाई प्राण प्रण से लड़ रहा है और यह लड़ाई किसानों की समस्याएं न सुलझने तक जारी रहेगी। किसान पंचायत के मौके पर भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष दयाकृष्ण यादव नीटू, तहसील संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी, ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा करन सिंह शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष ऐरवाकटरा अमन यादव, राजीव यादव सचिव, शिव सिंह, रूप सिंह, गजेंद्र सिंह, रामदास, विनोद कुमार, श्रीकृष्ण, महिपाल सिंह, कैलाश सिंह, राजू यादव, राजेश कुमार, गोपी श्याम आदि प्रमुख किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में किसान शामिल थे। . भाकियू अराजनैतिक द्वारा जिलाधिकारी के लिए नए तहसीलदार रुचि मिश्रा को सौंपें गए ज्ञापन में प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा उर्वरक पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने पर रोक लगाने के साथ कालाबाजारी रोकने और किसानों को यूरिया की खरीद पर जिंक सल्फेट जबरन दिए जाने पर प्रतिबंध लगाने, विकासखंड ऐरवाकटरा में चकबंदी के वादों में हो रही धन उगाही पर रोक लगाने के साथ मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराए जाने, विकासखंड अछल्दा के ग्राम बिकूपुर शिवपुर रावतपुर कटरानकी भाईपुर मुर्चा व विकासखंड बिधूना के भिखरा खरगपुर सरायं आदि में खेतों में फसलें बर्बाद कर रहे बंदरों व जंगली सुअरों की समस्या से निजात दिलाने, ब्लॉक ऐरवाकटरा के वैवाह, रामपुर खास में बांसक रजवाहा में नगला विजयी के पास जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए साइफन बनवाए जाने, विरासत दर्ज करने के मामले में हो रही लूट खसोट बंद कराए जाने, बिधूना तहसील के बेला बिधूना दिबियापुर कंचौसी रामगढ़ हरचंदपुर ऐरवाकटरा अछल्दा उमरैन वैवाह कुदरकोट में आवारा गोवंशों को गौशालाओं में पहुंचाए जाने, डीएम के 3 अक्टूबर 2024 के जारी निर्देश बाबजूद दोवामाफी में दोवा से सुल्तानपुर तक नाली एवं संपर्क मार्ग का निर्माण अब तक शुरू न होने, बेला से फतेहपुर तक सड़क के दोनों ओर खड़ी कटीली झाड़ियों की सफाई कराए जाने, ग्राम पंचायत पुनावर के मजरा कसा में दबंगों द्वारा धर्मवीर पुत्र दलेल सिंह की जमीन पर जबरन किया गया अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांगे शामिल की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में 15 दिन के अंदर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई है। नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा द्वारा यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *