*बिधूना में चल रहे 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में डाली गई आहुतियां*
*बिधूना,औरैया।* अखिल विश्व गायत्री परिवार बिधूना के तत्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा बिधूना कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित 51 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा के मौके पर मंगलवार को शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के नायक ओमेश्वर देशमुख, समर बहादुर सिंह, जय सिंह राजपूत, अर्पित पांडे व श्याम पटेल की देखरेख में कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य मनोज कुमार श्रीवास्तव पंकज, अजय सेंगर, गुड्डू श्रीवास्तव, नाहर सिंह तोमर, संजय मिश्रा, पंकज दुबे, छुन्नू तिवारी, दिनेश भदौरिया आदि की मौजूदगी में हजारों श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ में आहुतियां डाली गई। इस मौके पर मंगलवार को सुबह ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग किया गया तत्पश्चात यज्ञ के बाद विभिन्न संस्कार आयोजित हुए वहीं युवा कार्यकर्ता गोष्टी में युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर सदाचरण करने पर जोर दिया गया। बाद में शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक ओमेश्वर जी द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा प्रथम अध्याय लोक जिज्ञासा एवं समाधान प्राप्ति प्रकरण के अंतर्गत कथा श्रवण कराई गई। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र मानव के कल्याण का प्रमुख साधन है प्रत्येक को गायत्री मंत्र का अवश्य जप करना चाहिए साथ ही यज्ञ भी सनातन की धुरी और पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति का प्रमुख साधन है।