April 19, 2025

*उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के श्याम नरेश दुबे बनाए गए सदस्य*

*सीएससी सहार में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया जोरदार स्वागत*

*बिधूना,औरैया।* उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल का सदस्य नामित होने के बाद प्रथम बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार औरैया पहुंचने पर डॉ श्याम नरेश दुबे का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार समेत सभी सहकर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के नवनियुक्त सदस्य डॉ श्याम नरेश दुबे को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। . इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के सदस्य को डॉ श्याम नरेश दुबे ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह बखूबी निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फार्मेसी छात्रों एवं फार्मासिस्टों की समस्यायों का निराकरण कराये जाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ शशांक सचान, डॉ अविचल पाण्डेय, डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ पुष्पेन्द्र सागर, डॉ शबीहा नूर, डॉ राजेश गुप्ता, शिवेंद्र शुक्ला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्र सिंह फार्मेसिस्ट, अर्जुन सिंह, दुष्यन्त त्रिपाठी स्वास्थ्य निरीक्षक, अनुराग वर्मा ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, संजय राम बीसीपीएम, प्रसेनजीत सिंह, मनोज मिश्र, प्रकाश विश्वास, अमित यादव, सुधीर पाल, गोपाल सिंह, श्रीमती सोनिका सक्सेना, अनीता देवी, प्रीति पाल, कु कंचन नर्सिंग अधिकारी, हरगोविंद सिंह, सरोज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *