*महानिदेशक आयुष ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण कमियों को दुरुस्त के निर्देश*

*- अस्पताल में अव्यवस्था देख जताई नाराजगी*
*- अस्पताल की साफ-सफाई व रंग रोगन के दिये निर्देश*
*अछल्दा,औरैया।* नेविलगंज स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का मंगलवार सुबह 10:13 बजे महानिदेशक आयुष ने औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के हर्बल गार्डन के निरीक्षण के साथ ही दवाइयों का रखरखाव भी देखा।अस्पताल में अव्यवस्था देख नाराजगी जताई।अस्पताल का रंग रोगन के साथ ही अस्पताल का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
आयुष विभाग के महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह ने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचकर दवाइयों का रख रखाव देखने के साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण किया।अस्पताल के हर्बल गार्डन में अजवाइन, काल मेघ, गिलोय के बारे में चिकित्साधिकारी डा.अमित यादव से जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने चिकित्सक से दवाइयों की जानकारी लेकर स्टाक चेक किया। आयुष अस्पताल का बोर्ड अंदर से हटाकर बाहर लगाने के निर्देश दिए। मौजूद मरीज राम नरेश और दयाराम से दवाइयों की जानकारी लेते हुए पर्चा कितने रुपए में बनता 1 रुपए में बनता है दवाइयां मिलती है। अस्पताल में पेयजल अव्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही भवन के रंग रोगन के भी निर्देश दिए।महानिदेशक ने कहा की प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों का रुझान आयुर्वेद की तरफ हो सके। बताया सरकार आयुर्वेद पर पूरा ध्यान दे रही है और हर अस्पतालो में पर्याप्त दवाइयां भेज रही।मरीजो को पूर्ण दवाइयां दी जाए।
*इनसेट-*
*जिले में शीघ्र होगी नियुक्त*
*औरैया,इटावा।* जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा० संतोष कुमार ने महानिदेशक से जिले में फार्मासिस्ट कम्प्यूटर आपरेटर और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की स्टाफ न होंने पर नियुक्ति की मांग पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन देते हुए हर माह बैठक के निर्देश दिए। योगा टीचर की शीघ्र नियुक्त की जावेगी। जिला होम्योपैथिक अधिकारी ड़ा सुंधासु दीक्षित आदि मौजूद रहें।