*औरैया।* जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने महिला थाना के समीप सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर की समस्त व्यवस्थाओं को देखा और पीड़िताओं के रहने, शौचालय आदि के साथ-साथ साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को वन स्टॉप सेंटर के सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित महिला एवं बच्चियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। उन्होंने परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।