*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुल्हुरूआ निवासी विजय बहादुर पुत्र गुलजारी लाल उम्र 70 वर्ष साइकिल से अटसू किसी काम से जा रहे थे। अटसू की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे राम प्रकाश पुत्र ज्योति प्रकाश उम्र 46 वर्ष व साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची अटसू चौकी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है पुलिस की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, गंभीर अवस्था के चलते हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।