*पति पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने पति पर
शराब के नशे में मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी आरती देवी पत्नी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी शादी को चौदह वर्ष हो चुके है। और मेरे दो पुत्र और एक पुत्री है, और पति राकेश कुमार सात वर्षों से मारपीट कर रहे है। कई बार समझाने के बाद कल शाम को लोहे के पाइप से मेरी मारपीट की। जिससे मेरे कमर और पीठ में चोट आईं और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
