April 19, 2025

*आईडी को लेकर स्कूलों में मेगा अपार दिवस मनाया गया*

*अजीतमल,औरैया।* वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की अवधारणा को पूरा करने के लिए मंगलवार को ब्लॉक खंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय वाल विकास में मेगा अपार दिवस मनाया गया जिसमें जिला समन्वयक एक आई एस अंकुर गुप्ता द्वारा अपार आईडी के बारे में विस्तार से चर्चा की।

मंगलवार को ब्लॉक खंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय बाल विकास में अपार दिवस मनाया गया,जिसमें जिला समन्वयक अंकुर गुप्ता एमआईएस ब्लॉक समन्वयक अमन कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनुराग पांडे के द्वारा अपार आईडी से संबंधित मूलभूत जानकारी बच्चों व उनके परिजनों को वन नेशल वन स्टूडेंट आईडी की बारीकी समझाई गई। एमआईएस अंकुर गुप्ता ने बताया कि यह कार्य सभी बेसिक व मान्यताप्राप्त विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे जिससे अभिभावक इससे रू-बरू हो सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *