*तिलक कॉलेज में विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*
.*औरैया।* जनपद न्यायाधीश संजय कुमार के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा संयोजकत्व में सोमवार को शहर के तिलक इंटर कालेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विधिक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।
तिलक इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय दीक्षित ने शुभारम्भ किया। इसके बाद डीएलएसए के अधिवक्ता अक्षत प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 की धारा 12 के अन्तर्गत महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सेवा करने का अधिकार एवं अन्य विधिक जानकारी देकर जागरूक किया। राजस्व निरीक्षक लालाराम ने सरकार द्वारा राजस्व विभाग में चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पंकज बाबू ने गर्भ चिकित्सीय समापन अधिनियम व सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों की जानकारी देकर उनसे बचाव के उपाय बताये। पीएलवी रविदत्त ने कार्यस्थल पर यौन शोषण सम्बंधी अधिनियम, स्थाई लोक अदालत आदि की जानकारी देकर जागरूक किया। इसके साथ ही आगामी 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता ओमप्रकाश ने शिविर में दी गई जानकारी से लाभ उठाने की अपील की। शिविर में विद्यालय की प्रवक्ता डॉ. ज्योति पाठक, पीएलवी किरन चौहान, मीनाक्षी दुबे, सुधा गुप्ता, जुबली, मयंक पुरवार, ब्रजेश कुमार, रमनलाल यादव, खुशी पोरवाल, पूर्वा शुक्ला, वंशिका दुबे, प्रतिमा देवी, रिया, लवली, हर्षित, अंकित आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।