*सड़क पार कर रहें मजदूर की दुर्घटना में मौत*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बिजली घर के पास रविवार की रात सड़क पार कर रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव बरेला निवासी जय नारायण (60 वर्ष ) पुत्र मंगी लाल अजीतमल कस्बे में मजदूरी करने आते थे। रविवार की रात वह मजदूरी करके पैदल वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही नेशनल हाइवे पर बिजली पावर हाउस के पास सड़क पार कर रहा था। तभी उसे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दीं। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक जय नारायण मूलतः देवरपुर का निवासी था और लगभग दस वर्षों से बरेला में घर बनाकर कर रह रहा था। मृतक के पांच पुत्र है। जिसमें दो पुत्रों की शादी हो चुकी हैं। मौत के बाद पत्नी राम श्री और पुत्रों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।