*बहिन के ससुरालियों को समझाने गयें भाई को पीटा*

क्षेत्र के गांव सैदपुर अड्डा निवासी छोटेलाल पुत्र चिरोजलाल ने बताया कि मेरा पुत्र गजेंद्र सिंह अपने बहनोई को समझाने के लिए ग्राम शाहपुर वेदी गया था। आठ दिसंबर की शाम लगभग छह बजे पुत्र बहिन की ससुराल शाहपुर वेदी जाकर ससुरालियों को समझा बुझा रहा था। तभी रमेश बाबू उर्फ सूबेदार पुत्र शिवदीन , सुनील पुत्र रमेश बाबू , मोहर श्री पत्नी रमेश बाबू व एक अन्य व्यक्ति पुत्र गजेंद्र सिंह को गाली गलौज करने लगे। जब पुत्र ने गाली गलौज करने से मना किया तो पुत्र पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। और उसे जान से मारने की कोशिश की। जिससे पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।