*अलग-अलग जगहों से पकड़ी अवैध शराब*

कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि इटावा जनपद के टिलिटिला गाँव निवासी प्रदीप कुमार के पास से 16 क्वार्टर देशी शराब्, क्षेत्र के कल्ले का पुरवा गाँव निवासी अनुज कुमार के पास से 16 क्वार्टर देशी शराब, क्षेत्र के दयानगर गाँव निवासी उत्तम के पास से, 5 लीटर कच्ची शराब, और इसी गाँव के सुनील के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पकड़े गये सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज की कार्यवाही की गई है।