*आमने-सामने बाईकों की भिड़ंत में दो घायल, रेफर*


अलीगढ़ जनपद के गांव दिनावली थाना इकराबाद निवासी हाकिम पुत्र नत्थी उम्र 24 वर्ष, मुकेश पुत्र ईश्वरी उम्र 22 वर्ष दोनों रिश्तेदार है। सोमवार की दोपहर दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश जा रहे थे। मध्य प्रदेश में ही दोनों गांव गांव फेरी लगाकर घरेलू तथा खाने पीने का सामान काम करते है, आज सुबह अपने गांव से काम पर वापस जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार अमावता क्रासिंग को पार कर आगे पहुंचे तो गलत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनो बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुलिस जीप से सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था के चलते बेहतर चिकित्सा के लिए सैफई रेफर कर दिया।