*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के गाँव गढ़े का पुरवा में एक अधेड़ रविवार देर रात फांसी पर लटकता हुआ मिला। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार गाँव निवासी परशुराम (58) पुत्र बेंचे लाल बम्बी किनारे स्थित नर्सरी के पास खड़े बेल के पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना हरचन्दपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी विजय सिंह मौके पर पहुंचे जाँच पड़ताल के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट होगी।