*दिबियापुर,औरैया।* नगर के वीर अब्दुल हमीद नगर निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना पुलिस ने परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात योगेश कुमार (36) पुत्र रामेश्वर दयाल की अचानक तबियत बिगड़ी परिजन योगेश को आनन-फानन स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे, जहाँ मौजूद डाक्टरों ने योगेश को देखकर मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इस सम्बध में थाना पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के पोस्टमार्टम की मांग की है।