April 19, 2025

*विवादित भूमि का राजस्व कर्मियों द्वारा बिना आदेश कब्जा किया गया परिवर्तित*

*पीड़ित की शिकायत पर डीएम ने जांच कराने का दिया निर्देश*

*बिधूना,औरैया।* बबीना सुखचैनपुर देहात के एक काश्तकार द्वारा राजस्व कर्मियों पर बिना न्यायालय के आदेश के विवादित भूमि पर कब्जा परिवर्तित करने की जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। . जानकारी के अनुसार मोहल्ला गोविंद नगर औरैया निवासी अक्षय कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि बिधूना तहसील क्षेत्र के ग्राम बबीना सुखचैनपुर देहात में स्थित विवादित भूमि संख्या 302 रकवा 0.826 हेक्टर के 1/2 दो भाग के वह मालिक एवं लगभग 40 वर्षों से काबिज हैं और इस भूमि का विवाद तहसीलदार न्यायालय बिधूना में विचाराधीन चल रहा है इसका एक वाद बटवारा संख्या 64 71 धारा 116 आरसी विश्राम सिंह व राजेंद्र सिंह 2024 बबीना सुखचैनपुर तहसील बिधूना 2017 से प्रचलित चल रहा है जिस वाद में प्रार्थी के पिता स्वर्गीय जागेश्वर दयाल मिश्रा जो पक्षकार मुकदमा रहे उनके निधन के बाद में न्यायालय उप जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा बिना नोटिस सूचना के एक आदेश दिनांक 23.11.2024 को पारित कर दिया गया है की अंतिम आज्ञ्पति न्यायालय द्वारा पारित की गई है। इसी दौरान प्रार्थी के भाई इंद्र कुमार मिश्रा का निधन 18. 11. 2024 को हो गया इस घटना से हम लोग परेशान थे तभी संबंधित राजस्व कर्मियों द्वारा अंतिम आज्ञ्पति पारित करते हुए बिना कोई इजराइल डिग्री या कोई आदेश कब्जा परिवर्तन होने के बावजूद 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को राजस्व कर्मी विवादित भूमि पर कब्जा परिवर्तन के लिए पहुंच गए और कोई जवाब न देकर बिना कब्जा परिवर्तन कराए चले गए लेकिन राजस्व कर्मियों के जाने के बाद विपक्षी गणों द्वारा उक्त विवादित भूमि पर जेसीबी मशीन से काम चालू रखा गया जिसकी सूचना बिधूना कोतवाली में दी गई जिस पर पुलिस द्वारा काम रुकवा दिया गया। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *