*कंचौसी में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे हैं परेशान*

सोमवार को रेलवे स्टेशन पर कानपुर की ओर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर टूंडला मेमू ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन पर कानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए सवारी गाड़ी सोमवार सुबह भटिंडा से बालुरघाट जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 1घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। टूंडला कानपुर मेमू निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। चंडीगढ़ प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने समय से 20 मिनट की देरी से पहुंची। वहीं इटावा जाने वाली सवारी गाड़ी कानपुर सेंट्रल इटावा मेमू निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से कानपुर, प्रयागराज,उन्नाव, फतेहपुर, बिन्दकी, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनारस, पटना, अयोध्या धाम एवं इटावा, टूंडला जाने वाले यात्रियों को ठंड में घंटों प्रतीक्षालय में बैठकर इंतजार करना पड़ा। कुछ यात्री ट्रेनों के लेट होने से अपने निजी वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गयें।