*औरैया।* जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि विकास खण्ड बिधूना में दिव्यांगजनों के समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 612 दिव्यांग जन उपस्थित हुये। जिसमें 130 दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया, जिसमें 26 दिव्यांगजनों के आधार प्रमाणीकरण, 03 दिव्यांगजनों का डी०बी०टी० करायी गयी एवं 95 दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आनलाइन आवेदन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा 80 दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन भी सम्मलित है, जिसमें से 43 दिव्यांगजनों के जिला दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर में ही जारी किये गये तथा 08 आवेदन रिफर किये गये है तथा 08 आवेदन पत्र रिजेक्ट हुये एवं 21 दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कराये गये है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिधूना, खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, दिव्यांग बोर्ड के सदस्य एवं बैंक के कर्मचारी तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।