*पल्स पोलियो को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली*

*औरैया।* रविवार को होने वाले पल्स पोलियो महाअभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को ब्लॉक परिसर से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। इस रैली को खंड विकास अधिकारी आदित्य तिवारी व बीईओ अजय विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान सभी लोग जोर-जोर से नारे लगा रहे थे, जिनमें प्रमुख नारे थे “बच्चों को पोलियो से बचना है, दो बूँद जिन्दगी की पोलियो ड्राप पिलाना है” और “पोलियो मुक्त करो समाज”। इन नारों के साथ लोग जन जागरूकता फैलाते हुए पोलियो ड्राप की अहमियत पर जोर दे रहे थे। इस दौरान रैली में शामिल शिक्षकों ने लोगों से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियो दवा अवश्य पिलायें और कहा कि 8 दिसंबर को पोलियो बूथ दिवस पर वे खुद अपने बच्चों को पोलियो दवा पिलाएं और अपने आस-पास के बच्चों को भी पोलियो से बचाएं, ताकि समाज को विकलांगता से मुक्त किया जा सके। इस मौके पर अतुल मिश्रा, जितिन शर्मा, विशाल सिंह, प्रशांत अवस्थी, रीतेश मिश्रा, रेनू झा, मनीषा राठौर, प्राकांक्षा पाठक, विदुषी आदि समेत आधा सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहें।