*औरैया।* सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी दिबियापुर में चल रही चौदह वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए अंतर-स्कूल सहोदय प्रतियोगिता में बच्चों ने खो-खो में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर वर्ग ने खो-खो में जमकर पसीना बहाया।विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधन की ओर से उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। जिसमें विजेता सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनटीपीसी दिबियापुर एवं शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल औरैया उप विजेता रहे। शेमफोर्ड स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा पावनी सिंह ने वेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर छात्राओं को ट्रॉफी के साथ -साथ मेडल से भी सम्मानित किया गया। चेयरमैन अनिल हाडा, प्रबंधक व सचिव देवेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला सहित उप प्रधानाचार्य सुनीत कुमार चतुर्वेदी ने बच्चों की उपलब्धि की भूरि- भूरि सराहना की व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए जीत की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।